ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री की संवेदनशील पहल : मस्कट में बंधक बनाई गई जोगीदीपिका सुरक्षित छत्तीसगढ़ लौटी मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के दर्शन कर अयोध्या से लौटे राम भक्तों का विधायक ललित चंद्राकर ने ... छत्तीसगढ़ का बजट पूरी तरह हवाहवाई बजट : जुमलेबाजी के सिवा कुछ भी नहीं : वोरा यह बजट 'आमजनो की समृद्धि के साथ-साथ बुनियादी ढांचे के विकास को प्रोत्साहित करने वाला बजट...सरोज पाण्... कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर भाजपाईयों का फुटा आक्रोश किया पुतला दहन* दुर्ग में केंद्रीय गोंड़ महासभा धमधागढ़ द्वारा वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस एवं छत्तीसगढ़ शासन मंत्री व ... पटेल चौक पर मार्ग बाधित करने वालों पर कार्यवाही: माँ भद्रकाली के पावन धरा बेमेतरा में राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ 1282 रहटादह का 60 वा महाधिवेशन ... कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर भाजपाईयों का फुटा आक्रोश किया पुतला दहन* छत्तीसगढ़ बजट 2024-25 रामराज की स्थापना करने वाला जन-जन का बजट - जितेन्द्र वर्मा

संपत्ति कर की राशि को लेकर निगम के विरुद्ध आप  पार्टी के द्वारा धरना

0 154

दुर्ग नगर निगम के सामान्य सभा परिसर के बाहर आप का एक दिवसीय धरना‍

दुर्ग –(a2 z prahari ) ! आम आदमी पार्टी के द्वारा वार्ड 55 एम पी टोबेको कार्पोरेशन के संपत्ति कर के असेसमेंट में की गई गड़बड़ी से नगर निगम दुर्ग को लाखो रु के राजस्व की हानि पहुंचाने के संबध में साक्ष्यों के साथ शिकायत 18मई 2023 को की गई, लेकिन आज दिनांक तक शिकायत की जांच किसी नतीजे पर नहीं पहुंची। मीडिया के माध्यम से जानकारी में आया है की वो फाइल ही गुम हो गई है l इस बात मैं कितनी सच्चाई है इसकी जानकारी चाही गई l शिकायत के 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का पत्र जारी किया l फिर मीडिया से जानकारी में आया कि फिर एक सप्ताह का समय दिया यह समझ से परे है।

     पूर्व में भी ऐसी शिकायत की गई जिसे रफा दफा कर दिया गया l हमारा आकलन यह कहता हैं कि निगम के द्वारा बड़े संपत्ति करदाताओं के साथ साठ गांठ कर अपना कुछ लाभ लेकर निगम के राजस्व की हानि पहुंचाई जा रही है, साथ ही उसकी भरपाई गरीबों से कर लेकर की जाती है, जो की सर्वथा गलत है।

     आज पुनः आवेदन निवेदन करते हैं, जल्द हमारी शिकायत किसी नतीजे पर नहीं पहुंचती है और दोषियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नही होने के कारण आज हम निगम के सामान्य सभा खालसा स्कूल सामने धरना पर बैठे है आगे हम न्यायालय की शरण में जाने के लिए बाध्य होंगे l

डा एस के अग्रवाल, मेहरबान सिह, के ज्योति, एम आर खान, आशीष कश्यप, छम्मन देवांगन, रऊफ अंसारी, माणिक चंद साहू, बलदेव साहू, जगदीश धर्मगुडी, मनीष मिश्रा, सोनू यादव, दीपक गुप्ता, सूरज गुप्ता, अजय रामटेके, हरचरण सिंह, रजत पांडे, अजय साह, रमेश राजपूत, देवनारायण भारद्वाज, शंकर ठाकुर l

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.