ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री की संवेदनशील पहल : मस्कट में बंधक बनाई गई जोगीदीपिका सुरक्षित छत्तीसगढ़ लौटी मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के दर्शन कर अयोध्या से लौटे राम भक्तों का विधायक ललित चंद्राकर ने ... छत्तीसगढ़ का बजट पूरी तरह हवाहवाई बजट : जुमलेबाजी के सिवा कुछ भी नहीं : वोरा यह बजट 'आमजनो की समृद्धि के साथ-साथ बुनियादी ढांचे के विकास को प्रोत्साहित करने वाला बजट...सरोज पाण्... कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर भाजपाईयों का फुटा आक्रोश किया पुतला दहन* दुर्ग में केंद्रीय गोंड़ महासभा धमधागढ़ द्वारा वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस एवं छत्तीसगढ़ शासन मंत्री व ... पटेल चौक पर मार्ग बाधित करने वालों पर कार्यवाही: माँ भद्रकाली के पावन धरा बेमेतरा में राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ 1282 रहटादह का 60 वा महाधिवेशन ... कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर भाजपाईयों का फुटा आक्रोश किया पुतला दहन* छत्तीसगढ़ बजट 2024-25 रामराज की स्थापना करने वाला जन-जन का बजट - जितेन्द्र वर्मा

*महिला मोर्चा ने आबकारी विभाग का घेराव कर जमकर धिक्कारा भूपेश बघेल को :: पुलिस से हुई जमकर झूमा झटकी*

0 70

 

*महिला मोर्चा ने आबकारी विभाग का घेराव कर जमकर धिक्कारा भूपेश बघेल को :: पुलिस से हुई जमकर झूमा झटकी*


    • *शराबबंदी का झूठा वादा कर महिलाओं का घर उजाड़ने वाली भूपेश सरकार चंद दिनों की मेहमान – जितेन्द्र वर्मा*

*आखिर कब नींद से जागेगी महिलाओं का घर बर्बाद करने वाली प्रदेश कांग्रेस सरकार- दिव्या कलिहारी*

दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महिला मोर्चा के निर्देशानुसार दुर्ग जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष दिव्या कलिहारी के नेतृत्व में विगत दिनों जांजगीर चांपा जिले में कथित तौर पर शराब पीने के बाद दो भाइयों और तीन अन्य की मृत्यु होने पर इस घटना के विरोध में दुर्ग आबकारी विभाग कार्यालय का घेराव किया गया।

आयोजित घेराव कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, पूर्व कैबिनेट मंत्री रमशिला साहू, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अलका बाघमार, मंत्री अमीता बंजारे, रोहित साहू, सह कोषाध्यक्ष नीलेश अग्रवाल, मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री माया बेलचंदन, दुर्ग जिला संगठन प्रभारी महिला मोर्चा स्वाति साहू, सोशल मीडिया प्रभारी रजनीश श्रीवास्तव, महिला मोर्चा जिला महामंत्री गायत्री वर्मा, जयश्री राजपूत उपस्थित रहे। घेराव प्रदर्शन के बाद राज्यपाल के नाम पर एसडीएम को ज्ञापन सौपा गया।

घेराव प्रदर्शन के दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार ने सत्ता में आने से पूर्व अपने घोषणा पत्र में गंगाजल की झूठी कसम खाते हुए शराबबंदी की बात की थी लेकिन आज तक शराबबंदी नहीं हुई, बल्कि शराब दुकानों की संख्या और भी ज्यादा बढ़ा दी गई, ऑनलाइन बिक्री करके घर पहुंचाकर शराब दी जा रही है। जिसके चलते लगातार प्रदेश में लोग असमय काल कवलित हो रहे हैं। शराब के नशे में सबसे ज्यादा नौजवान दुर्घटनाग्रस्त होकर असामयिक मृत्यु को प्राप्त कर रहे हैं, कितनों के घर का चिराग और कितने घर का आशियाना उजड़ रहा है, पर प्रदेश सरकार असंवेदनशील बनी हुई है। प्रदेश की मातृशक्ति से आह्वान करता हूं कि इस अताताई सरकार का उखाड़ने का संकल्प ले।

महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष दिव्या कलिहारी ने कहा कि आज प्रदेश की महिलाएं हताशा और निराशा है क्योंकि उनका घर का चिराग या फिर घर का मुखिया शराब के नशे के गिरफ्त में है आखिर कब तक महिला इससे जूझेगी आखिर क्यों महिलाओं ऐसी विभीषिका का सामना करना पड़ेगा। प्रदेश में महिलाओं ने उम्मीद के साथ इस सरकार को चुना था लेकिन उनकी उम्मीद टूट गई। ऐसी झूठी सरकार को जड़ से उखाड़ने के लिए महिलाओं ने संकल्प ले लिया है।

जिला सोशल मीडिया प्रभारी रजनीश मंडल भाजपा अध्यक्ष मदन वाढई, विजय ताम्रकार, डॉ सुनील साहू, सुनील अग्रवाल, मंडल महामंत्री कृष्णा निर्मलकर, हिमा साहू, पदमा देवांगन, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अहिल्या यादव, नीतू श्रीवास्तव, अनुसूईया साहू, प्रिया थावरे, श्वेता ताम्रकार, ममता देवांगन, वीणा वर्मा, शालिनी दिल्लीवार, चंद्रिका रानी साहू, श्रीमती रोशनी साहू, भारती साहू, हेमलता साहू, ज्योति यादव, शारदा चांदनी, श्वेता मानिकपुरी, कांता गुप्ता, नेमिन कवर, भुनेश्वर यादव, गनेशिया यादव, मौसमी ताम्रकार, अंजू तिवारी, तनुजा बघेल, सुरुचि उमरे, अंजू यादव, खिलेश्वरी साहू, सुधा सेंगर, शीला पांडे, पीलिया बाई साहू, संगीता द्विवेदी, शीतल जांगिड़, ममता देवांगन, सुधा राठोर, कालिंद्री साहू, दिनेश्वरी तुरकर, चंचला सले, सरला चौहान, प्रीति गुप्ता, सुनैना श्रीवास्तव, जयश्री देवांगन, झरना वर्मा, श्वेता कनौजिया, प्रीति साहू, यामिनी हरमुख उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.