ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री की संवेदनशील पहल : मस्कट में बंधक बनाई गई जोगीदीपिका सुरक्षित छत्तीसगढ़ लौटी मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के दर्शन कर अयोध्या से लौटे राम भक्तों का विधायक ललित चंद्राकर ने ... छत्तीसगढ़ का बजट पूरी तरह हवाहवाई बजट : जुमलेबाजी के सिवा कुछ भी नहीं : वोरा यह बजट 'आमजनो की समृद्धि के साथ-साथ बुनियादी ढांचे के विकास को प्रोत्साहित करने वाला बजट...सरोज पाण्... कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर भाजपाईयों का फुटा आक्रोश किया पुतला दहन* दुर्ग में केंद्रीय गोंड़ महासभा धमधागढ़ द्वारा वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस एवं छत्तीसगढ़ शासन मंत्री व ... पटेल चौक पर मार्ग बाधित करने वालों पर कार्यवाही: माँ भद्रकाली के पावन धरा बेमेतरा में राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ 1282 रहटादह का 60 वा महाधिवेशन ... कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर भाजपाईयों का फुटा आक्रोश किया पुतला दहन* छत्तीसगढ़ बजट 2024-25 रामराज की स्थापना करने वाला जन-जन का बजट - जितेन्द्र वर्मा

डुंडेरा(वार्ड 35/36) में सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा का श्री गणेश(शुभारंभ) हुआ,

0 48

*डुंडेरा(वार्ड 35/36) में सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा का श्री गणेश(शुभारंभ) हुआ, (सशक्त सर्व सामाजिक संगठन ग्राम डुंडेरा जिला- दुर्ग द्वारा*) दिनांक 18 सितंबर 2023 दिन सोमवार शाम 5:00 बजे मुख्य अतिथि आयरन लेडी श्रीमती गुरमीत कौर धनई, अध्यक्षता कपिल देव पांडेय उतई थाना प्रभारी,के द्वारा *सीसीटीवी कंट्रोल रूम का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन हुआ, मुख्य अतिथि गुरमीत कौर धनई का सर्व समाज के प्रतिनिधि एवं सशक्त सर्व समाजिक संगठन ग्राम डुंडेरा के अध्यक्ष श्री केशव महिपाल ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। तथा अध्यक्षता कर रहे थाना प्रभारी कपिल देव जी का स्वागत बी.आर.मौर्य (संरक्षक सशक्त सर्व सामाजिक संगठन) द्वारा किया गया।* तत्पश्चात ग्रामवासी बच्चों द्वारा रंग-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सशक्त सर्व समाजिक संगठन के सभी कार्यकर्ताओं महिला, पुरुष, युवा साथी, बुजुर्गों को संगठन का आई.डी कार्ड, सहसम्मान पहनाया गया मुख्य अतिथि आयरन लेडी गुरमीत कौर धनई दीदी एवं थाना प्रभारी कपिल देव पांडे जी के कर कमलों द्वारा। जन जागरूकता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुरमीत कौर धनई जी , एवं थाना प्रभारी टीआई साहब कपिल देव पांडे जी द्वारा अपना उद्बोधन छत्तीसगढ़ी बोली में कहा कि छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया के साथ कहा कि यह डुंडेरा पहले गांव है जो जन चेतना(जन जागरूकता अभियान) के माध्यम से जो खुद की राशि से ग्राम वासियों की सुरक्षा के दौरान आधार पर सीसीटीवी कैमरा लगवाकर शासन को सहयोग कर रहा है, निश्चित ही यह सराहनीय एवं जनता की तरफ से उल्लेखनीय कदम है। टीआई साहब श्री कपिल देव पांडेय जी के द्वारा साइबर क्राइम के बारे में जागरूक किया। इस कार्यक्रम में CCTV के इंजीनियर फ्यूचर टेक्नोलॉजी ने इसको पूर्ण करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम में वार्ड क्रमांक 35 के पार्षद श्री खिलेश्वर चंद्राकर, सतनामी समाज के संरक्षक श्री उदय राम सोनवानी,भुनेश बंजारे, यादव समाज के अध्यक्ष श्री मुन्ना यादव जी, वरिष्ठ पत्रकार तथा ठेठवार यादव समाज से श्री रोशंकर यादव जी, कुर्मी समाज से एवं भिलाई निगम के पूर्व सभापति श्री लुमेश्वर चंद्राकर जी, साहू समाज के सचिव श्री खोम लाल साहू जी, सेन समाज अध्यक्ष दशरथ श्रीवास जी, साहू समाज एवं शीतला सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री लीलाधर साहू जी, ढीमर समाज के अध्यक्ष श्री हूलाराम सार्वे जी, देवांगन समाज अध्यक्ष श्री सुखराम देवांगन जी, सियान श्री गुमानगिरी गोस्वामी,मुकुंदी साहू, आसाराम साहू, मंडल सोनवानी, पन्ना बंजारे, प्रेम शंकर कुर्रे जी, टिकेश्वर गंगेले, पुरानीक कोसरे, देवलाल गंगेले, घनश्याम साहू ,कार्तिक साहू, प्रेमचंद मधुकर, ओंकेश्वर साहू, पीलू राम देवांगन, राजकुमार केसरी पुरुषोत्तम बघेल, सुनील बंजारे,रामेश्वर महिपाल देवेंद्र महिलांगे, मोहन साहू, शैलेंद्र बंजारे, योगेश महिपाल, पप्पू साहू,बिसहत राम यादव, दुर्गेश साहू, नरेश महिलांगे, जीवा बंजारे, यशवंत महिलांगे, सदा राम साह, तथा सशक्त सर्व सामाजिक संगठन के संरक्षक महिलाएं रेखा सोनवानी, रुक्मणी साहू, चंद्रिका बाई साहू, इंद्राणी सोनवानी, मंगनीन महिपाल, रानी साहू, लाकेश्वरी बघेल, पूजा साहू, सेवती साहू, तनु यादव, नंदनी मधुकर, नेहा, रीना साहू, झरना साहू, सुनीता बाई, पूजा कुर्रे, ज्योति बंजारे, एवं ज्योति साहू, भूमि साहू, देवकी बाई मधुकर, एवं सतनामी समाज के समस्त महिला पुरुष कार्यकर्ता, साहू समाज के कार्यकर्ता, ढीमर समाज के कार्यकर्ता, यादव समाज के कार्यकर्ता, देवांगन समाज के कार्यकर्ता, कुर्मी समाज के कार्यकर्ता,अन्य समाज के सम्मानित जन तथा सशक्त सर्व सामाजिक संगठन ग्राम डुंडेरा के सभी महिला पुरुष सम्मानित जन, बाहुल्य संख्या में उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र टंडन एवं हेमंत खिलाड़ी ने किया।

सभी अतिथियों का, ग्रामवासियों का एवं तन, मन, धन तीनों से सहयोग देने वाले सशक्त सर्व सामाजिक संगठन के सभी महिला, पुरुष, बुजुर्ग, युवा साथियों का *सादर आभार व्यक्त* किया ?श्री *केशव महिपाल (अध्यक्ष,सशक्त सर्व सामाजिक संगठन ग्राम डुंडेरा जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ (नगर पालिक निगम रिसाली क्षेत्र, दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र)*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.